दूसरों को देने मुस्कान, बच्चों ने बाल किए दान

क्या आप जानते हैं कि आपके बेजान बाल कटने के बाद किसी की पहचान बन सकते हैं उसकी ज़िंदगी में मुस्कान भर सकते हैं. ये बात आपको भले ही अजीब सी लगे लेकिन अगर आप विधि, रिया और भाविका की तरह सोचेंगे तो आप पाएंगे कि आपकी एक कोशिश छोटे छोटे बच्चों की ज़िंदगी खुशी से भर सकती है.

donation

Source: Supplied

इन बच्चों ने मिलकर अपने बाल दान किए हैं. इनके बाल कुछ ऐसे बच्चों को खुशी दे सकते हैं जिनके सिर पर किसी बीमारी की वजह से बाल नहीं हैं. अपने जैसे कुछ बच्चों को अच्छा महसूस कराने के लिए इन तीन बच्चों ने करीब 6 महीने तक बड़ी मेहनत से बाल बढ़ाए. यही नहीं इसके लिए इन्हें रोज़ अपने बालों का ख़्याल रखना पड़ता था. ये अपने बालों में किसी भी तरह के कैमिकल या कलर का प्रयोग भी नहीं कर सकते थे.

5 साल की विधि ने की शुरूआत

इसकी शुरूआत विधि की एक दोस्त ने की उसने विधि की बाल दान करने के बारे में बताया 5 साल की विधि डोनेशन का मतलब भी नहीं जानती थी. लेकिन जब उसके घरवालों ने उसे समझाया तो विधि ने ठान ली कि वो ज़रूरतमंद बच्चों के लिए अपने बाल लंबे करेंगी विधि का साथ देने के लिए रिया और भाविका भी तैयार हो गईं. विधि की मां स्वाति बताती हैं कि बालों को स्वस्थ और सही रखने में पिताओं का भी बड़ा रोल रहा उन्होंने भी लंबे बाल बनाना सीखा, उन्होंने भी ख़्याल रखा कि बच्चों के बाल ना टूटें.
Hair donation
Source: Supplied
वेबसाइट से जुटाई आर्थिक मदद

9 साल की रिया बताती हैं कि बालों को दान करने का उनका अनुभव शानदार रहा. उन्हें महसूस हुआ कि इतनी छोटी सी उम्र में भी वो किसी के काम आ सकती हैं. उधर भाविका ने बताया कि माता-पिता की मदद से उन्होंने एक वेबसाइट भी बनाई है जिसके ज़रिए वो अब तक करीब 9 हज़ार डॉलर जुटा चुकी हैं.
hair
Source: Supplied
माता-पिता को बच्चों पर फख्र

रिया के पिता रितेश दुग्गल बताते हैं कि जब बच्चों ने बाल बढ़ाने की ठान ली तो उन्होंने उनकी अच्छी सोच को सपोर्ट करने का काम किया, उन्होंने ख़्याल रखा कि बच्चे अपने काम में सफल रहें. इन बच्चों के बाल काटने वाली हेयर ड्रेसर भी इसी तरह के अभियान से जुड़ी हैं. उधर भाविका की मां रितु कक्कड़ कहती हैं कि भले ही इन बच्चों के डोनेशन से एक विग जितने बाल भी इकट्ठे नहीं हो पाए हैं लेकिन जो जज़्बा इन बच्चों ने दिखाया है वो कई दूसरे लोगों को प्रेरित करेगा.

Follow us on FACEBOOK


Share

Published

By गौरव वैष्णव

Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand