26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे क्यों कहते हैं?

आज बॉक्सिंग डे है. तो क्या आज बॉक्सिंग के मैच होंगे? या कहीं कोई महान बॉक्सर आज के दिन जन्मा या मरा था, जिसकी याद में 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे मनाया जाता है. क्या है कहानी?

Image by Gerd Altmann from Pixabay

Source: Image by Gerd Altmann from Pixabay

26 दिसंबर को कॉमनवेल्थ देशों में बॉक्सिंग डे कहते हैं. हालांकि इसका मुक्केबाजी से कोई लेना देना नहीं है. ऑस्ट्रेलिया में इस दिन का अगर किसी परंपरा से लेना देना है तो यॉट रेस, क्रिकेट टेस्ट मैच और बाजारों में सेल से.
Shoppers looking for a bargain at the Boxing Day sales in Pitt St Mall Sydney, Saturday, Dec 26, 2015. Shopping crowds are down this year in the city due to suburban Westfields opening for the first time. (AAP Image/Jane Dempster) NO ARCHIVING
Shoppers looking for a bargain at the Boxing Day sales in Pitt St Mall Sydney, Saturday, Dec 26, 2015. Source: AAP
पर यह सवाल लाजमी है कि इस दिन का नाम बॉक्सिंग डे कैसे पड़ा. तो राज इसके नाम में ही छिपा है. बॉक्सिंग डे आता है बॉक्स से. यानी डिब्बों से. यानी आज मुक्केबाजी नहीं डिब्बेबाजी का दिन है.
दरअसल, आज के दिन ब्रिटिश समाज में डिब्बे बांटने के लिए जाना जाता था. पुराने समय में, जो कि बहुत पुराना नहीं है, अमीर लोग अपने नौकरों को तोहफों में बॉक्स देते थे. इन बॉक्स यानी डिब्बों में क्रिसमस का बचा खाना और अन्य चीजें होती थीं.

पर बॉक्सिंग डे का ईसाइयों के लिए धार्मिक महत्व भी है. आयरलैंड और स्पेन के कैटालोनिया इलाके में यह सेंट स्टीफन्स डे के रूप में मनाया जाता है.
cricket
The MCG pitch used for the Boxing Day Test was rated average - an improvement from 2017. Source: AAP
हंगरी, जर्मनी, पोलैंड और नीदरलैंड्स आदि कुछ यूरोपीय देशों में इसे सेकंड क्रिससम डे यानी दूसरी क्रिसमस भी कहते हैं.

Tune into SBS Hindi at 5 pm every day and follow us on Facebook and Twitter

 






Share

Published


Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand