'जनरेशन ग्रीन' एक 6 मिनट की डाकूमेंटरी फिल्म है। विश्व रिकॉर्ड का खिताब उन्हें क्वींसलैंड की शिक्षा मंत्री, माननीय ग्रेस ग्रेस द्वारा प्रदान किया गया, और एक पैनल चर्चा के साथ इस डाकूमेंटरी को लॉच किया गया।

Arshaan Ameer with Hon. Minister for Education, Grace Grace, Queensland, Australia ( Right) who presented the World record title.
Source: Supplied / Dr Tanya Unni
अगर सभी अपना कचरा भी सही तरह से बिनस् में डालें तो भी बहुत असर होगा। और सभी को इस दिशा में जागरुक होना चाहिये।Arshan Ameer
उन्हें उम्मीद है कि उनके काम से और भी बच्चे इस दिशा में सकारात्मक रूप से सोचेगें।

Source: Supplied / Dr Tanya Unni
"पेड़ों को काटना सही नहीं है। इसको रोकना चाहिये। और ज़रूरत से अधिक हो रही उपभोग्ता को भी रोकना चाहिये ताकि हम कचरा यानि वेस्ट को कम कर सकें।"
इस डाकूमेंटरी का ट्रेलर यहाँ देखें -
इस डाकूमेंटरी पर काम करने के लिये उन्हें अपने माता पिता के साथ साथ फिल्म क्रू को पूरा सहयोग और प्रोत्साहन भी मिला। डा तान्या द्वारा प्रोड्यूस की गयी इस डाकूमेंटरी का कैमरा निर्देशन जॉय के मैथ्यु ने किया।
Arshann Ameer with his mother and film crew Source: Supplied / Dr Tanya Unni
अरशान अमीर ने फिल्म निर्माण के लिये स्क्रिप्ट लिखना, कैमरा और निर्देशन की कला सीखी। कोई दो - ढ़ाई वर्षों की मेहनत के बाद यह लघु चित्र बनकर तैयार हुआ।
***