हमसे जुड़िये जब आप चाहें एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन, एसबीएस ऑडियो ऐप, एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर। आप हमें लाइव सुन सकतें हैं हर शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या हमारी वेबसाइट पर भी।
साल अंत 2024: क्या आने वाले साल में जलवायु शरणार्थी बनेंगे ऑस्ट्रेलियाई प्रवासन नीति का हिस्सा?

Federal minister for climate change Chris Bowen has offered to host the COP31 Cimate Summit in Australia. From mid-2025, the Australian government can grant 280 special visas to Tuvaluans every year - under a bilateral treaty called the Australia-Tuvalu Falepili Union treaty. Source: AAP
COP29 जलवायु शिखर वार्ता में तैयार किया गया एक जलवायु कोष, बांग्लादेश में आयी भीषण बाढ़ और भयंकर मानसून, ग्रेट बैरियर रीफ में मॉस ब्लीचिंग और चक्रवात: 2024 में वैश्विक मौसमी परिवेश बेहद अस्थिर रहा है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया अगले वर्ष से तुवालु से ऐसे शरणार्थियों को देश में जगह दे सकता है जो जलवायु संकट के चलते प्रवासन कर रहे यहीं। क्या रहे हैं इस वर्ष की जलवायु गतिविधियों के इसके भावनात्मक और राजनैतिक परिणाम और क्या वाकई क्लाइमेट रिफ्यूजी बनने वाले हैं एक यथार्थ?
Share