सहजवाला न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी में सस्टेनेबल मैटेरियल्स रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी (SMaRT) सेंटर की संस्थापक निदेशक हैं। 2021 से वह ऑस्ट्रेलियन रिसर्च काउंसिल और न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी में माइक्रो रिसाइकल रिसर्च हब की प्रमुख हैं।

Veena Sahajwalla UNSW Source: Supplied / Anna Kucera
उन्होंने कहा कि ये वैज्ञानिक समाधान नई तकनीक लाएंगे, विनिर्माण उद्योगों के लिए दरवाजे खोलेंगे, रोजगार पैदा करेंगे और पर्यावरण को लाभ पहुंचाएंगे।
***
हमसे जुड़िये जब आप चाहें एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन, एसबीएस ऑडियो ऐप, एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर। आप हमें लाइव सुन सकतें हैं हर शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या हमारी वेबसाइट पर भी।