इस पॉडकास्ट में पर्थ स्थित एस्ट्रोफिजीसिस्ट डा निखिल गुप्ता ने इस L1 बिंदु के महत्व, मिशन के उद्देश्य और ऑस्ट्रेलिया के अंतरिक्ष अध्ययन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने समझाया कि L1 बिंदु पर एक उपग्रह को रखने का प्रमुख लाभ ये होता है कि वो सूर्य के लगातार सामने है और बिना किसी रुकावट के सौर गतिविधियों को देख सकता है।

Perth based CSIRO astrophysicist Dr Nikhel Gupta