ऑस्ट्रेलिया में हर रात हज़ारों की सँख्या में महिलाएं बेघर होती हैं। इक्विटी इकोनॉमिक्स की 'नो वेयर टू गो' ('Nowhere to Go') रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि घरेलू हिंसा के कारण, हर साल नौ-हज़ार से अधिक महिलाओं और बच्चों को बेघर हो जाने का सामना करना पड़ता है। असुरक्षित परिस्थितियों में महिलाओं के लिए आवास उपलब्ध कराने के लिए महिला वकालत समूह अधिक धन की मांग कर रहे हैं।
ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिन्दी में पॉडकास्ट सुनें।
हर दिन शाम 5 बजे एसबीएस हिंदी का कार्यक्रम सुनें और हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।