क्या कहीं हम उप-अंटार्कटिक द्वीपों के लिए 'दशक में एक बार मिलने वाला अवसर' खो तो नहीं देंगें?

Elephant Seals on Heard Island Credit: PR IMAGE
ऑस्ट्रेलिया हमारे कुछ कम-ज्ञात लेकिन सबसे प्राचीन द्वीपों के संरक्षण में दस साल की समीक्षा कर रहा है इसे 'दशक में एक बार मिलने वाला अवसर' बताया जा रहा है। फ़ेडरल सरकार के प्रस्ताव के तहत, पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पश्चिम में 4,000 किलोमीटर दूर हर्ड और मैकडोनाल्ड द्वीपों के आसपास के संरक्षित जल का आकार चार गुना बढ़ जाएगा। वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर हम सही दिशा में आगे बढ़ते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया खुद को इस नाजुक अंटार्कटिक क्षेत्र के संरक्षण में, वैश्विक नेता के रूप में स्थापित कर सकता है।
Share