ऑस्ट्रेलिया और जापान के बीच उर्जा के क्षेत्र में भी हैं बहुत सम्भावनायें

Japanese Defense Minister Yasukazu Hamada (R) and his Australian counterpart Richard Marles shake hands ahead of their meeting at Iikura Guesthouse in Minato Ward, Tokyo on Dec. 9, 2022. Richard Marles, Australian Deputy Prime Minister and Minister for Defence, and Penny Wong, Minister for Foreign Affairs, visited Japan after a tour to the United States. ( The Yomiuri Shimbun via AP Images ) Credit: Pool for Yomiuri/AP
ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त राज्य अमेरिका ने सैन्य सहयोग बढ़ाने की योजना की घोषणा की ताकि देश हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए एक स्थिर भविष्य का नेतृत्व कर सकें। AUSMIN के तुरन्त बाद ऑस्ट्रेलिया और जापान के बीच भी 2+2 वार्तलाप के लिये रक्षामंत्री और विदेशमंत्री जापान गये। सुनिये इस विषय पर एडिलेड यूनीवर्सिटी के लिये एशियन स्टडीज से जुड़े प्रो. पुरनेन्द्र जैन से की गयी यह बातचीत।
Share