ऑस्ट्रेलिया डे 2024: बचपन की एक घटना ने बनाया सम्मानित डा रामानन्द कामथ को पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट

Australia Day 'Medal of the Order of Australia' (OAM) recipient Dr Ramananda Kamath has been Foundation Consultant/Paediatric Gastroenterologist, Australian National Liver Transplantation Unit Source: Supplied / Dr Ramananda Kamath
सिडनी स्थित डा ऱामानन्द कामथ को इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया डे पर पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के क्षेत्र में विशिष्ट सेवा और योगदान के लिये 'मेडल ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया'(OAM) से सम्मानित किया गया है। 80 से 90 के दशक के बीच वह वेस्टमीड चिल्डरन हॉस्पिटल में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रमुख और ऑस्ट्रेलियन सोसाइटी फॉर पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एंड न्यूट्रीशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इस पॉडकास्ट में वह इस विषय पर बात करते हुये बताते हैं कि किस घटना ने उन्हें चिकित्सा के इस क्षेत्र में आने की प्रेरणा दी।
Share