ऑस्ट्रेलिया डे 2024: सम्मानित प्रोफेसर कुन्तला लहिरी-दत्त; 'लिंग सामाजिक रूप से निर्मित चीज़ बन जाता है'

Professor Kuntala Lahiri-Dutt's had been invited by the United Nations Environment Program (UNEP) to join the Extractives and Resource Governance group of the International Resource Panel Source: Supplied / Professor Kuntala Lahiri_Dutt
केनबरा स्थित प्रोफेसर कुन्तला लहिरी दत्त को इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया डे पर प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन अनुसंधान और नवाचार, लैंगिक समानता और तृतीयक शिक्षा की विशिष्ट सेवा के लिए ' ऑफीसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया' (AO) से सम्मानित किया गया है। ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी , क्रॉफर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी से जुड़ी सुश्री लहिरी दत्त वर्ड बेंक के साथ वरिष्ट सलाहकार रही हैं। इस पॉडकास्ट में लिंग और समाज तथा प्रौद्योगिकी विकास में महिलाओं पर पड़ते असर पर प्रकाश डालते हुए अपने प्रेरणास्त्रोत के बारे में बताती हैं।
Share