ऑस्ट्रेलिया डे 2024: सम्मानित डा सबरीन फ़ारुख़ी; 'प्रवासी और शरणार्थी महिलाओं की आवाज़ सुनी जानी चाहिए'

Australia Day 2024 OAM recipient Dr Sabrin Farooqui is Founder and President of Cultural Diversity Network Incorporated, since 2020. Source: Supplied / Dr Sabrin Farooqui
डा सबरीन फ़ारुखी को इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया डे पर समुदाय और बहुसांस्कृतिक मामलों की सेवा के लिए 'मेडल ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया'(OAM) से सम्मानित किया गया है। उन्हें विभिन्न संगठनों द्वारा समय समय पर कई पुरस्कारऔर सम्मान मिले हैं। इस पॉडकास्ट में वह प्रवासी समुदाय की समस्यायों, घरेलु हिंसा पर बात करते हुये अपने अनुभव साझा करती हैं।
Share