हमसे जुड़िये जब आप चाहें एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन, एसबीएस ऑडियो ऐप, एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर। आप हमें लाइव सुन सकतें हैं हर शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या हमारी वेबसाइट पर भी।
ऑस्ट्रेलिया ने फिलिस्तीनी क्षेत्रों पर इजरायली कब्जे पर संयुक्त राष्ट्र में अपनी दशकों पुरानी स्थिति को बदला

A screen shows results as the UN General Assembly holds a vote on non-binding draft resolutions during a meeting at UN headquarters in New York (AAP) Source: EPA / JUSTIN LANE/EPA
दो दशकों से भी अधिक समय में यह पहली बार है, जब ऑस्ट्रेलिया ने संयुक्त राष्ट्र के उस प्रस्ताव पर अपना रुख बदल दिया है, जिसमें इजरायल से फिलिस्तीनी क्षेत्रों पर अपना कब्जा खत्म करने का आह्वान किया गया है, यानि टू स्टेट सलूशन। ऑस्ट्रेलिया अपने रुख में इस बदलाव से अब संयुक्त राज्य अमेरिका और इज़राइल से अलग, इस प्रस्ताव के पक्ष में 157 देशों में शामिल हो गया है।
Share