महमूद: हिन्दी सिनेमा का चमकता सितारा

Credit: Wikimedia Commons/Public Domain
महमूद हिन्दी सिनेमा के वह कलाकार थे जिनका नाम किसी भी फिल्म से जुड़ जाने से उस फिल्म की सफलता तय हो जाती थी। अपने खास अंदाज से उन्होंने कॉमेडी को एक अलग ऊँचाइयों तक पहुँचाया और फिल्मी दुनिया में अपनी एक अलग ही जगह बनाई। इस पॉडकास्ट में हम याद कर रहे हैं कॉमेडी के बादशाह महमूद अली को ( 29 सितम्बर 1932 - 23 जुलाई 2004) जिन्होने एक्टिंग और कॉमेडी के साथ साथ सिंगिंग और फिल्म निर्देशन में भी अपनी ‘किस्मत’ (बाल कलाकार के रूप में उनकी पहली फिल्म) को चमकाया।
Share