दर्शनीय स्थल: भारत की सांस्कृतिक विरासत और हिमालय के अलौकिक दृश्य वाले चम्पावत और ज्योलीकोट

The second highest peak of India, Nanda Devi as seen from Uttarakhand state of India. Source: Moment RF / SMIT SANDHIR/Getty Images
भारत के उत्तराखंड में चम्पावत अपने समृद्ध इतिहास और सांस्कृतिक विरासत तथा ज्योलिकोट अलौकिक शांतिपूर्ण अनुभूति के लिये जाना जाता है। ज्योलिकोट से किसी भी साफ दिन पर हिमालय का मनोरम दृश्य देखा जा सकता है। कहा जाता है कि ज्योलिकोट में स्वामी विवेकानन्द और श्री अरबिंदो जैसे दार्शनिक विचारक मेडिटेशन के लिए आते थे। इस पॉडकास्ट में कुमाऊं के इतिहास में विशिष्ट स्थान रखने वाले चम्पावत और नैनीताल जिले के पर्यटन स्थल ज्योलिकोट के बारे में जानें।
Share