CREDIT: सिडनी स्थित गायक अविजीत सरकार को उनके द्वारा गाये गाने 'यह रात यह चांदनी ' को इस पॉडकास्ट में शामिल करने की स्वीकृति देने के लिये धन्यवाद ।
देव आनन्द जन्म शताब्दी: जब देवानन्द को हो गयी थी मेरी नौकरी की चिन्ता

Indian actor Dev Anand. October 1952. Credit: Mirrorpix/Mirrorpix via Getty Images
देव आनन्द (26 सितम्बर 1923 - 3 दिसम्बर 2011) भारतीय सिनेमा में सबके चहीते कलाकार थे। उन्हें सौम्य, और करिश्माई अनोखी उर्जा वाले कलाकार के रूप में देखा जाता था। कल्पनाशील, और पथप्रदर्शक निर्देशकों में से एक, देवानन्द ने कभी हार मानना नहीं सीखा। वर्ष 2002 के लिये उन्हें दादा साहेब फालके सम्मान से सम्मालित किया गया था। उनकी जन्म शताब्दी के अवसर पर इस पॉडकास्ट में कुछ उनके बारे में और 2004 में उनके साथ लिये एक इन्टरव्यु के कुछअंश सुनिये।
Share