दिवाली 2022: संसद भवन के ग्रेट हॉल में होगा भारतीय संस्कृति का प्रदर्शन
Diwali celebration at Parliament House, Canberra 2019 Source: Supplied / Santosh Gupta
ऑस्ट्रेलिया के संसद भवन के ग्रेट हॉल में, सांसदों और सेनेटरस् की उपस्थिती में दिवाली पर्व को मनाया जाता है। इसमें भारतीय संस्कृति और परम्पराओॆ की कला प्रर्दशनी तथा नृत्य कार्यक्रम का आयोजन होता है। हिन्दु कॉन्सिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया के एसीटी चैप्टर से श्री संतोष गुप्ता ने इस वर्ष होने वाले समारोह की जानकारी देते हुये इस बात पर प्रकाश डाला कि यह पर्व दिवाली के कुछ दिनों बाद 7 नवम्बर को क्यों मनाया जा रहा है।
Share