हमसे जुड़िये जब आप चाहें एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन, एसबीएस ऑडियो ऐप, एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर। आप हमें लाइव सुन सकतें हैं हर शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या हमारी वेबसाइट पर भी।
डॉ मनमोहन सिंह: सादगी से जीने वाले भारत के कर्मठ और मितभाषी पूर्व प्रधानमंत्री

Former Indian Prime Minister Dr. Manmohan Singh passed away at the age of 92. Credit: Hindustan Times/Hindustan Times via Getty Images
अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह ने भारत के प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के पद पर रहते हुये अपने राजनीतिक करियर में भारत को कई ऐतिहासिक सुधार और योजनाए दीं। ९० के दशक में भारत को आर्थिक संकट से उबारने वाले और आर्थिक सुधारों के प्रणेता का 92 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। इस पॉडकास्ट में नम्र, कर्मठ और सरल व्यक्तित्व वाले डॉ मनमोहन सिंह के प्रति एस बी एस हिन्दी अपनी श्रद्धांजली अर्पित करता है।
Share