हमसे जुड़िये जब आप चाहें एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन, एसबीएस ऑडियो ऐप, एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर। आप हमें लाइव सुन सकतें हैं हर शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या हमारी वेबसाइट पर भी।
2025 ऑस्ट्रेलिया डे सम्मान: डा सुनीला अरविन्द श्रीवास्तव को मिला 'मैडल ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया' (OAM)

Dr Sunila Arvind Shrivastava
इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया दिवस पर, विक्टोरिया के भारतीय समुदाय की सेवा के लिए, डा सुनीला अरविन्द श्रीवास्तव को ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया' (OAM) से सम्मानित किया गया। एस बी एस हिन्दी से बातचीत करते हुये इस पॉडकास्ट में उन्होंने पारिवारिक हिंसा के लिए बनी 'हम तुम टास्क फोर्स' जैसी योजनाओं और कार्यान्वयन के बारे में जानकारी दी।
Share