हमसे जुड़िये जब आप चाहें एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन, एसबीएस ऑडियो ऐप, एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर। आप हमें लाइव सुन सकतें हैं हर शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या हमारी वेबसाइट पर भी।
सियाचिन के हीरो: अनोखे टॉयलेट्स और बंकर के निर्माता फरमान खान

Farman Khan outside his factory in Meerut Credit: Supplied by Farman Khan
तीन बार हाई स्कूल में असफल होने के बावजूद, मेरठ के सरधना निवासी फरमान खान ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के लिए विशेष टॉयलेट्स का निर्माण शुरू किया, जो सियाचिन जैसे ठंडे इलाकों में उपयोगी साबित होते हैं। ये टॉयलेट्स ठंड से प्रभावित नहीं होते, मल को नष्ट करते हैं और ऊर्जा उत्पन्न करते हैं। उनकी कंपनी ने ऊर्जा-रोधी शीट्स और बंकर भी बनाए हैं, जो दुर्गम क्षेत्रों में तैनात सैनिकों के लिए बेहद मददगार हैं।
Share