'मुश्किल तो है लेकिन बॉलीवुड का दरवाजा खुल भी जाता हैं': कवि लेखक अविनाश त्रिपाठी

Along with Web series, Avinash Tripathi is writting for well-known production companies and corporates in India. Credit: supplied by Avinash Tripathi
भारत के जाने माने कवि, गीतकार और लेखक अविनाश त्रिपाठी ने भारतीय फिल्म उद्योग के कुछ प्रमुख संगीतकारों और निर्माताओं के लिए गीत लिखे हैं जिन्हें कविता कृष्णमूर्ति और शान जैसे गायकों ने अपनी आवाज दी है। लघु फिल्मों से एक पहचान बना कर उन्होंने सिनेमा के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों के लिये कई पुरस्कार जीते हैं। आजकल वह कई प्रोडक्शन कंपनियों और कॉरपोरेट्स के लिए फ़िल्में लिख रहे हैं। इस पॉडकास्स्ट को सुनिये और जानिये बॉलीवुड में नाम बनाने के उनके सपने और सफलता की यात्रा के बारे में।
Share