हमसे जुड़िये जब आप चाहें एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन, एसबीएस ऑडियो ऐप, एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर। आप हमें लाइव सुन सकतें हैं हर शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या हमारी वेबसाइट पर भी।
पुनर्विवाह करवा के वृद्धजनों के बीच नई ऊर्जा का संचार कर रही है 'हैप्पी सीनियर्स' संस्था

Madhav Damle Credit: Supplied by Madhav Damle
पुणे के रहने वाले माधव दामले सीनियर सिटीजन्स के जीवन में एक बार फिर से आशा की किरण जगा रहे हैं. अपनी संस्था 'हैप्पी सीनियर्स' के माध्यम से वो सीनियर सिटीजन्स का पुनर्विवाह करवा रहे हैं। अब तक वो 90 ऐसी जोड़ियां बना चुके हैं।
Share