हमसे जुड़िये जब आप चाहें एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन, एसबीएस ऑडियो ऐप, एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर। आप हमें लाइव सुन सकतें हैं हर शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या हमारी वेबसाइट पर भी।
भारत अभी जेनेटिकली मॉडिफाइड गेहूं खेती के लिए तैयार नहीं: भारतीय गेहूं विशेषज्ञ

डॉ रतन तिवारी भारतीय गेहूं एवं जौं अनुसंधान संस्थान के निदेशक हैं और अंतराष्ट्रीय गेहूं कांग्रेस के लिए पर्थ आये हुए हैं। Credit: REUTERS/Pascal Rossignol/SBS
ऑस्ट्रेलिया और भारत विश्व के शीर्ष 10 गेहूं उत्पादक हैं। ऐसे में भारत से आये गेहूं विशेषज्ञ डॉ रतन तिवारी पर्थ में जारी इंटरनेशनल व्हीट कांग्रेस, यानी अंतराष्ट्रीय गेहूं सभा शिरकत कर रहे हैं। उन्होंने एसबीएस हिन्दी से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच गेहूं की संभावना, भारत में जारी गेहूं से आयात कर को हटाने की बहस, और गेहूं पर जारी अनुसंधान पर चर्चा की। डॉ तिवारी भारतीय गेहूं एवं जौं अनुसंधान संस्था के निदेशक हैं, और साक्षात्कार में गेहूं की वैश्विक खेती पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव पर भी चर्चा कर रहे हैं।
Share