एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।
किस्सा-कहानी: सुनिए रेडियो प्रस्तुति 'छः साल का इंतज़ार'

Two generations of an Asian Indian family, senior mother and adult daughter dressed in traditional saris for a family outdoor portrait. Credit: YinYang/Getty Images
नंदिनी छः साल पहले ऑस्ट्रेलिया रिसर्च करने आयी थी, जबकि घरवाले चाहते थे कि वो शादी कर ले और यही वजह थी कि इस लंबे समय में वो परिवार से मिलने भारत नहीं जा पायी थी। फिर एक दिन अचानक ही उसकी माँ उससे मिलने आती हैं। क्या होता है जब माँ और बेटी मिलते हैं छः साल बाद? क्या नंदिनी और उसके परिवार की दूरियां होंगी कम?
Share