वीणा भारत का सबसे पुराना संगीत वाद्य यंत्र, है जो दक्षिण भारत के कर्नाटक संगीत का एक पारंपरिक प्रमुख वाद्य यंत्र माना जाता है।
मेलबर्न वीणा फेस्टीवल में भाग लेने के लिये आये भारत के जाने माने वीणा वादक डी. बालाकृष्णा ने इस इन्टरव्यू में वीणा वाद्य की तकनीकी बारीकियों पर प्रकाश डालते हुये बताया,
"वीणा संगीत के मौलिक नियमों का मानकीकरण करती है।"

Veena Artist D Balakrishna at Melbourne Veena Festival 2024 Source: Supplied / Ramnath Iyer
Visiting Indian Veena artiste D Balakrishna performing for Melbourne Veena Festival 2024 Source: Supplied / Ramnath Iyer
उस्ताद बहाउद्दीन डागर के साथ अपनी जुगलबंदी के लिये वह कहते हैं, “चाहे हम दोनों का स्टाइल अलग है पर हम दोनों एक दूसरे को इंसपायर, प्रभावित करते हैं।”
भारत सरकार द्वारा केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार के अलावा डी बालाकृष्णा को 2014 में कर्नाटक संगीत नृत्य अकादमी द्वारा "कर्नाटक कलाश्री” तथा 1979, 1991, 1996, 2006 और 2008 में मद्रास संगीत अकादमी द्वारा सर्वश्रेष्ठ वीणा वादक का पुरस्कार भी मिला है।
***