'मेरा फोकस सिर्फ भारतीय शास्त्रीय संगीत पर है'; संतूर वादक विनय देसाई

Vinay Desai

Santoor Player Vinay Desai Source: Supplied / Jay Dabgar

विनय देसाई प्रसिद्ध संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा के शिष्य रहे हैं। श्री देसाई ने संगीत में अपने ज्ञान और कौशल को बढ़ाते हुये भारत और अमरीका में कई गुरुओं से शिक्षण लेकर इस साज की बारीकियों को सीखा है।


एसबीएस हिंदी के साथ बात करते हुए, श्री देसाई ने 'सुर' और 'लय' की उन तकनीकी बारीकियों के बारे में बताया जिसे पंडित शिव कुमार शर्मा ने सफलतापूर्वक इस प्राचीन संगीत वाद्ययंत्र में शामिल किया।, जैसे कि इस वाद्य में गायिकी अंग ।

फ्यूजन संगीत के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह सिर्फ शास्त्रीय संगीत पर ही ध्यान लगाना चाहते हैं और इसी पर ही सीमित रहना पसंद करते हैं।

उनका मानना है कि बदलते समय के साथ संगीत भी बदल रहा है। और हर समय एक सा संगीत नहीं सुना जाता। फ्यूजन में कुछ गलत नहीं है क्योंकि यह भी संगीत की एक शैली है।

"जो लोग फ़्यूज़न करते हैं, उन्हें भी क्लासिकल संगीत का ज्ञान होता है क्योंकि बिना उस ज्ञान के संगीत की रचना नहीं हो सकती।", श्री देसाई ने कहा।

Vinay Desai and Jay Dabgar
Artists during a Melbourne Concert Source: Supplied / Jay Dabgar

अमेरिका में रह रहे श्री विनय देसाई आजकल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं।

मंच पर तबले पर उनकी संगत कर रहे हैं मेलबोर्न के तबला वादक जय डबगर ।

जय दबगर, शास्त्रीय हिंदुस्तानी के साथ-साथ फ्यूजन संगीत के लिये भी तबले की दुनिया में एक प्रसिद्ध लोकप्रिय नाम हैं। उन्होंने तबले पर भारत के कई महान संगीत कलाकारों के साथ संगत की है।

***

हर दिन शाम 5 बजे एसबीएस हिंदी का कार्यक्रम सुनें और हमें Facebook और TwitterX पर फ़ॉलो करें.




Share
Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand
'मेरा फोकस सिर्फ भारतीय शास्त्रीय संगीत पर है'; संतूर वादक विनय देसाई | SBS Hindi