साहित्य के झरोखे से: संवेदनशील कथाकार कमलेश्वर

(From left) Famous Indian Hindi-writer Kamleshwar, former Indian PM Indra Kumar Gujral and lyricist Javed Akhtar at the launch of multilingual bookstore at New Delhi India Credit: The India Today Group via Getty Images
हिन्दी साहित्य में नई कहानी आंदोलन के एक प्रमुख कथाकार कमलेश्वर ने एक लेखक के रूप में जितनी प्रसिद्धि पाई, उतनी ही प्रसिद्धी उन्हें एक संपादक के रूप में भी मिली। उन्होंने हर माध्यम में कुछ न कुछ नया रचा और उनके उपन्यासों पर कई फिल्में भी बनी। भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित तथा साहित्य एकादमी से पुरस्कृत कमलेश्वर जी के बारे में जाने माने समीक्षक सुधीश पचौड़ी इस पॉडकास्ट में उनके व्यक्तित्व और उनकी निर्भीक, सहज शैली पर प्रकाश डालते हैं।
Share