दक्षिणी क्वींसलैंड और उत्तरी न्यू साउथ वेल्स में आयी बाढ़ हाल के सालों में सबसे भीषण बतायी जा रही है। इन इलाकों के कई कस्बे जलमग्न हो गए हैं। राज्य और फ़ेडरल आपातकालीन सेवाओं के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई सैन्य बल भी राहत कार्य में जुटे हैं। कैसी है इन जगहों की परिस्थिति, किस तरह हो रहा है बचाव कार्य, और क्या कहना है स्थानीय निवासियों का, जानेंगे इस विस्तृत रिपोर्ट में।
ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिन्दी में पॉडकास्ट सुनें।
हर दिन शाम 5 बजे एसबीएस हिंदी का कार्यक्रम सुनें और हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।