हमसे जुड़िये जब आप चाहें एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन, एसबीएस ऑडियो ऐप, एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर। आप हमें लाइव सुन सकतें हैं हर शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या हमारी वेबसाइट पर भी।
अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी: कुछ बोल कुछ यादें

India's farmer Prime Minister Late Atal Bihari Vajpayee Source: AFP / RAVEENDRAN/AFP via Getty Images
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था। उनकी जन्म शताब्दी पर सिडनी के संगीतकार और कवि अब्बास रजा अल्वी ने भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित दिग्गज नेता के साथ अपनी मुलाकातों को याद किया। दो दशक पूर्व, अल्वी ने अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं की पुस्तक 'मेरी इक्यावन कवितायें' की छह कविताओं को संगीतबद्ध कर एक एल्बम 'संदेश' के नाम से रिलीज किया था।
Share