आने वाली गर्मियों में ब्लैकआउट के खतरे बढ़ने की चेतावनी

Birds are seen perching on power lines in Canberra, Thursday, August 31, 2023. Source: AAP / LUKAS COCH/AAPIMAGE
दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया में इस गर्मी में ब्लैकआउट का खतरा बढ़ गया है क्योंकि देश का पूर्वी तट अल नीनो की स्थिति के कारण गर्म हो रहा है। बेसलोड आपूर्ति प्रदान करने वाले कोयला-अग्नि बिजली संयंत्रों की विश्वसनीयता खोती जा रही हैं और इसी कारण आउटेज की संभावना बढ़ रही है। एक नई रिपोर्ट में अगले दशक में बिजली संकट से बचने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा में तत्काल निवेश का आह्वान किया गया है।
Share