कहानी किसी भी साहित्य की वह एक विधा है जिसमें वार्तालाप, कथावस्तु और उद्देश्य सभी तत्व शामिल हैं।
साहित्य के सागर में बिखरे कथा मोती यानि कोई कहानी जीवन के किसी विशेष पक्ष का मार्मिक भावनात्मक और कलात्मक वर्णन करते हुये केवल यथार्थ का चित्रण ही नहीं करती ब्लकि उसमें एक दृष्टिबोध भी होता है।

Open shells of marine mollusk with shiny white pearl inside Source: Moment RF / HUIZENG HU/Getty Images
इस कहानी का पॉडकास्ट सुनिये।
***