'स्नेक वुमन' के नाम से लोकप्रिय हैं महाराष्ट्र की वनिता जगदेव बोराडे

Vanita Jagdeo Borade
महाराष्ट्र की रहने वाली वनिता जगदेव बोराडे भारत में सर्प मित्र और स्नेक वुमन के रूप में जानी जाती हैं। वो 12 साल की उम्र से सांप पकड़ कर उनको सुरक्षित जगह पे पहुंचा रही है। अब तक वनिता ने हज़ारो सांपों को बचाने का कार्य किया हैं। इनको भारत के राष्ट्रपति ने नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया है और इनके नाम पर एक डाक टिकट भी जारी हुआ हैं।
Share