हमसे जुड़िये जब आप चाहें एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन, एसबीएस ऑडियो ऐप, एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर। आप हमें लाइव सुन सकतें हैं हर शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या हमारी वेबसाइट पर भी।
हज़ारों बच्चों तक पुस्तकें पहुँचाने वाली राजस्थान की सृष्टि परिहार को कहते हैं 'पुस्तक मित्र'

Srishti Parihar addressing children at a school. Credit: Supplied by Srishti parihar
राजस्थान की सृष्टि परिहार, गाँव के बच्चों की 'पुस्तक मित्र' हैं। आज अपने प्रयासों से सृष्टि बहुत से स्कूलों में हज़ारों बच्चों तक पुस्तकें पंहुचा चुकीं हैं। यही नहीं, इन स्कूल में सृष्टि ने लाइब्रेरी की भी स्थापना की है। ये कारवां अब बढ़ता जा रहा है और सृष्टि चाहती हैं कि हर बच्चे को पढ़ने के लिए पुस्तक मिले।
Share