वृंदावन की प्राचीन सांझी कला को जीवित कर रहे हैं आचार्य सुमित गोस्वामी

Acharya Sumit Goswami making Sanjhi, Credit: Supplied by Sumit Goswami.
वृन्दावन की सांझी कला को श्रीमद्भागवत के अनुसार कभी राधारानी ने भगवान कृष्ण के लिए शुरू किया था. कहा जाता है कि रूठे कृष्ण को मनाने के लिए राधारानी ने रंगबिरंगे पुष्पों से उनके लिए सुंदर आकृतियाँ बनायी थीं। और आज उसी कला को आचार्य सुमित गोस्वामी वृंदावन में जीवित रख रहे है. इसी सांझी का खाका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन को हाल ही में भेट की थी.
Share