मेलबर्न में प्रवासी भारतीयों ने मनाया भारत का स्वतंत्रता दिवस

Indian actor Ram Charan ( middle) hoisted India's national flag at Federation Square, Melbourne. Also seen are Dr Sushil Kumar (Left), the Consul General of India in Melbourne, Hon Julian Hill MP and Assistant Minister for Citizenship and Multicultural Affairs (right). Source: SBS
मेलबर्न के फेडरेशन स्क्वायर पर शनिवार 17 अगस्त को भारत का 78वां स्वतंत्रता दिवस रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम इंडियन फिल्म फेस्टीवल ऑफ मेलबर्न के एक हिस्से के रूप में था। भारत के जाने माने अभिनेता रामचरन ने भारतीय प्रवासियों और माननीय अधिकारियों की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया। इस पॉडकास्ट में सुनिये कुछ प्रवासी भारतीयों के विचार ।
Share