हमसे जुड़िये जब आप चाहें एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन, एसबीएस ऑडियो ऐप, एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर। आप हमें लाइव सुन सकतें हैं हर शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या हमारी वेबसाइट पर भी।
भारत की वर्षों पुरानी हस्तकलाओं को पुनर्जीवित करने का काम कर रही है ये सॉफ्टवेयर इंजीनियर

Sushmita Kaneri with handicrafts. Credit: Supplied by Sushmita Kaneri
पुणे की रहने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुष्मिता कनेरी ने भारत की हस्तकला जैसे - तेलंगाना की निर्मल पेंटिंग, महाराष्ट्र की कटकरी ट्राइब द्वारा बनायीं जाने वाली कैंडल, थोळु बोम्लता (लेदर पप्पेटरी, आंध्रप्रदेश), राजस्थान की कावड़, मध्य प्रदेश की गोंड आर्ट, बंगाल की माट बुनाई, मिनिएचर पेंटिंग, राजस्थान, बंगाल की टेराकोटा, कर्नाटका की चित्तौरा इत्यादि को पुनर्जीवित कर दिया है. इसमें कई कला तो 400 साल पुरानी हैं और बनाने में 15 दिन लेती हैं। सुष्मिता ने इन हस्तकलाओं और इनके कारीगरों को नया जीवन और नया प्लेटफार्म दिया है।
Share