कोरोना-योद्धाओं को सांस्कृतिक सलाम

Kids from Sargam music academy

Kids from Sargam Music Academy preparing for the program "An Evening of Gratitude". Source: Anu Sharma

कोरोना महामारी के बीच ब्रिसबेन के कुछ भारतीय सांस्कृतिक समूहों ने कोरोना-योद्धाओं के प्रति सम्मान जताने के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया है. कोरोना प्रतिबंधों के चलते इस कार्यक्रम का सोशल मीडिया पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. कार्यक्रम में शास्त्रीय नृत्य और नाटक के अलावा बॉलीवुड डांस का भी तड़का लगेगा.


कोरोना वायरस का असर दुनिया भर में देखने को मिल रहा है. हालांकि अब लोग कोरोना के डर से बाहर निकल रहे हैं. कुछ वैक्सीन के अंतिम चरण के परीक्षणों में पहुंचने के बाद भी उम्मीद की किरण जगी है.


मुख्य बातें:

  • ब्रिसबेन में भारतीय समुदाय के कुछ सांस्कृतिक समूह अग्रिम पंक्ति में काम करने वाले कोरोना-योद्धाओं का सम्मान करने के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं.
  • यह कार्यक्रम 19 सितंबर शाम 6 बजे से साढ़े आठ बजे तक होगा, जिसका सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. 
  • आयोजकों के मुताबिक इस कार्यक्रम में शास्त्रीय नृत्य और नाटक के अलावा बॉलीवुड डांस का तड़का भी लगेगा. 
यहां सुनें पूरी बातचीतः
An artist from Australia Indian Theatre
An artist from Australia Indian Theatre Source: Anu Sharma
ब्रिसबेन के कुछ कलाकारों ने चिंता और उदासी के इस माहौल को तोड़ने का प्रयास किया है. स्ट्रेलियन इंडियन थियेटर की संचालक अनु शर्मा ने एसबीएस हिंदी को बताया कि उनकी संस्था कुछ और समूहों के साथ मिलकर कोरोना महामारी के मुश्किल वक्त में अग्रिम पंक्ति में काम करने वाले कर्मचारियों के प्रति सम्मान जताने के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम करने जा रही है.

इस कार्यक्रम को 'ऐन ईवनिंग ऑफ ग्रैटिट्यूड' नाम दिया गया है, जिसमें करीब 100 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. 

कोरोना के कारण लगाई गईं पाबंदियों की वजह से इस आयोजन में दर्शकों को शामिल कर पाना मुश्किल था. अनु कहती हैं कि इस कार्यक्रम का सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.
Kids from Lets Bollywood
Kids from 'Lets Bollywood' preparing for the show 'An Evening of Gratitude'. Source: Anu Sharma
कार्यक्रम के बारे में अनु कहती हैं, "यह कार्यक्रम 19 सितंबर शाम 6 बजे से रात 8 बज कर 30 मिनट तक होगा. इस आयोजन में करीब 100 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. हमने कोविड नियमों का पालन करने के पूरे इंतज़ाम किए हैं."

अनु कहती हैं कि सोशल मीडिया में इस कार्यक्रम के प्रसारण का एक फायदा उन्हें ये भी होगा कि ये कार्यक्रम दुनिया भर के उन अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों तक भी पहुंचेगा जो कि इस मुश्किल और ख़तरों से भरे समय में लगन के साथ काम कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया में लोगों को एक-दूसरे से कम से कम 1.5 मीटर की दूरी बनाकर रखनी चाहिए.

एक जगह कितने लोग जमा हो सकते हैं यह जानने के लिए अपने राज्य के दिशा-निर्देश देखें: https://www.sbs.com.au/language/hindi/how-are-coronavirus-restrictions-changing-in-your-state-or-territory

यदि आपको सर्दी या फ्लू के लक्षण महसूस हो रहे हैं तो घर पर रहें और डॉक्टर से फोन पर बात करके जांच कराने का इंतजाम करें. आप कोरोनावायरस स्वास्थ्य सूचना हेल्पलाइन से 1800 020 080 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

SBS ऑस्ट्रेलिया के विविध समुदायों को नवीनतम COVID-19 विकास के बारे में सूचित करने के लिए प्रतिबद्ध है. समाचार और सूचना www.sbs.com.au/coronavirus पर 63 भाषाओं में उपलब्ध है.

Tune into SBS Hindi at 5 pm every day and follow us on Facebook and Twitter


Share
Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand
कोरोना-योद्धाओं को सांस्कृतिक सलाम | SBS Hindi