कोरोना वायरस का असर दुनिया भर में देखने को मिल रहा है. हालांकि अब लोग कोरोना के डर से बाहर निकल रहे हैं. कुछ वैक्सीन के अंतिम चरण के परीक्षणों में पहुंचने के बाद भी उम्मीद की किरण जगी है.
मुख्य बातें:
- ब्रिसबेन में भारतीय समुदाय के कुछ सांस्कृतिक समूह अग्रिम पंक्ति में काम करने वाले कोरोना-योद्धाओं का सम्मान करने के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं.
- यह कार्यक्रम 19 सितंबर शाम 6 बजे से साढ़े आठ बजे तक होगा, जिसका सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.
- आयोजकों के मुताबिक इस कार्यक्रम में शास्त्रीय नृत्य और नाटक के अलावा बॉलीवुड डांस का तड़का भी लगेगा.
यहां सुनें पूरी बातचीतः

An artist from Australia Indian Theatre Source: Anu Sharma
इस कार्यक्रम को 'ऐन ईवनिंग ऑफ ग्रैटिट्यूड' नाम दिया गया है, जिसमें करीब 100 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं.
कोरोना के कारण लगाई गईं पाबंदियों की वजह से इस आयोजन में दर्शकों को शामिल कर पाना मुश्किल था. अनु कहती हैं कि इस कार्यक्रम का सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.
कार्यक्रम के बारे में अनु कहती हैं, "यह कार्यक्रम 19 सितंबर शाम 6 बजे से रात 8 बज कर 30 मिनट तक होगा. इस आयोजन में करीब 100 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. हमने कोविड नियमों का पालन करने के पूरे इंतज़ाम किए हैं."

Kids from 'Lets Bollywood' preparing for the show 'An Evening of Gratitude'. Source: Anu Sharma
अनु कहती हैं कि सोशल मीडिया में इस कार्यक्रम के प्रसारण का एक फायदा उन्हें ये भी होगा कि ये कार्यक्रम दुनिया भर के उन अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों तक भी पहुंचेगा जो कि इस मुश्किल और ख़तरों से भरे समय में लगन के साथ काम कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया में लोगों को एक-दूसरे से कम से कम 1.5 मीटर की दूरी बनाकर रखनी चाहिए.
एक जगह कितने लोग जमा हो सकते हैं यह जानने के लिए अपने राज्य के दिशा-निर्देश देखें: https://www.sbs.com.au/language/hindi/how-are-coronavirus-restrictions-changing-in-your-state-or-territory
यदि आपको सर्दी या फ्लू के लक्षण महसूस हो रहे हैं तो घर पर रहें और डॉक्टर से फोन पर बात करके जांच कराने का इंतजाम करें. आप कोरोनावायरस स्वास्थ्य सूचना हेल्पलाइन से 1800 020 080 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
SBS ऑस्ट्रेलिया के विविध समुदायों को नवीनतम COVID-19 विकास के बारे में सूचित करने के लिए प्रतिबद्ध है. समाचार और सूचना www.sbs.com.au/coronavirus पर 63 भाषाओं में उपलब्ध है.