मिलिये विक्टोरिया प्रीमियर वी सी ई एवार्ड से पुरस्कृत अमि अग्रवाल से

Ami Aggarwal receives premier’s VCE award from Hon. Natalie Hutchins, the Minister for Education, and Minister for Women Source: Supplied / Provided by Ami Aggarwal
मेलबर्न की अमि अग्रवाल को हिन्दी विषय में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये विक्टोरिया प्रीमियर वी सी ई एवार्ड (Premier’s VCE award) से पुरस्कृत किया गया है। उन्होंने 12वीं कक्षा में हिन्दी के विषय को चुना और उसमें 46 अंक प्राप्त किये जो स्केल अप होकर 49.65 बने। वह कहती हैं कि "हिन्दी सीखकर मैंने भारतीय संस्कृति को गहराई से समझा"। एसबीएस हिन्दी के साथ इस पॉडकास्ट में उन्होंने हिन्दी सीखने में सामने आयी चुनौतियों और मिले सहयोग के बारे में बताया।
Share