पूरी जानकारीः विक्टोरिया में हिंदी कहाँ सीखें

Students at VSL Hindi Class

Students at VSL Hindi Class Source: VSL/Manjeet Thethi

क्या आप अपने बच्चों के लिए हिंदी भाषा सिखाने वाले स्कूल या कक्षाओं की तलाश कर रहे हैं? तो यह जानकारी आपके लिये ही है।


विक्टोरियन स्कूल ऑफ लैंग्वेज एक सरकारी स्कूल है जो प्राथमिक और माध्यमिक छात्रों के लिए पूरे विक्टोरिया में कक्षाएं प्रदान करता है। वीएसएल द्वारा मेलबर्न, जिलॉन्ग और क्षेत्रीय क्षेत्रों में 40 केंद्रों पर  कई भाषाएं सीखने के लिये कक्षाएं उपलब्ध हैं।


खास बातेंः

  • विक्टोरियन स्कूल ऑफ़ लैंग्वेज एक विशेषज्ञ सरकारी भाषा स्कूल है।
  • विक्टोरिया में VSL के विभिन्न केन्द्रों में हिंदी सहित 50 से अधिक भाषाएं पढ़ाई जाती हैं।
  • कक्षाएं शनिवार को सुबह 9 से दोपहर 12.20 बजे तक संचालित होती हैं।

एसबीएस हिंदी के साथ बात करते हुए, एरिया मैनेजर (पूर्व) केरी लॉ ने कहा, "एक भाषा सीखने के कई फायदे हैं। इससे साक्षरता कौशल के साथ साथ न सिर्फ अपनी संस्कृति और सभ्यता को समझने का अवसर मिलता है बल्कि हमारे बहुसांस्कृतिक समाज में दूसरी संस्कृति के प्रति भी समझ बढ़ती है। और हम उसकी सराहना करते हुये सौहार्द महसूस कर सकते हैं।"

सुश्री लॉ ने बताया, "हिंदी और पंजाबी सहित 14 भाषाओं में दूरस्थ शिक्षा माध्यम भी उपलब्ध है।"
Consul General of India Mr Raj Kumar at VSL
Consul General of India Mr Raj Kumar (left), Gabriella Bertolissi Co ordinator for curriculum and projects and Manjeet Thethi(right) teacher VSL Hindi School. Source: VSL
हिंदी भाषा शिक्षिका सुश्री मंजीत थेठी ने हिंदी भाषा के लिए छात्रों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बात करते हुए कहा, “बच्चों को स्कूल के अलावा हिंदी में बात करने की जरूरत है। लेकिन इसके लिए माता-पिता को भी एक भूमिका निभाने की आवश्यकता है। हमें हिंदी के प्रति अपना दृष्टिकोण बदलने की आवश्यकता है।”

हिन्दी की कक्षाएं वीएसएल के 13 केन्द्रों में उपलब्ध हैं।
Learn Hindi at VSL
Learn Hindi at VSL Source: VSL
वीएसएल में कौन दाखिला ले सकता है?

वीएसएल मे पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा (वीसीई) तक के छात्र दाखिला ले सकते हैं जो अपने स्कूल में अपनी पसंद की भाषा का अध्ययन करने में असमर्थ हैं। सभी शैक्षिक क्षेत्रों के छात्र यानि सरकारी, स्वतंत्र और कैथलिक स्कूलों के छात्र दाखिला ले सकते हैं।
 Hindi Class at one of VSL school
Hindi class at one of VSL school Source: VSL/Manjeet Thethi
सुश्री केरी लॉ ने बताया कि वीएसएल में पढ़ाने वाले शिक्षक एक पेशेवर निकाय, विक्टोरियन इंस्टिट्यूट ऑफ टीचिंग से पंजीकृत हैं। सभी शिक्षकों में योग्यता, अनुभव के साथ साथ भाषा सिखाने का एक आकर्षक और सार्थक तरीका अपनाने की क्षमता है।

नामांकन कैसे करें?

2021 के लिए नामांकन अब खुला है।

वे सभी छात्र जो ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं या जिनके पास यहां स्थायी निवास की स्वीकृति है, उन्हें www.vsl.vic.edu.au/enrol/ पर ऑनलाइन नामांकन करना होगा या नामांकन जानकारी के लिए केंद्रों से सम्पर्क कर सकते हैं।

अपने पास के केन्द्र तथा अन्य विस्तृत जानकारी www.vsl.vic.edu.au पर प्राप्त करें। 



Tune into SBS Hindi at 5 pm every day and follow us on Facebook and Twitter


Share
Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand