फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान वीर सावरकर के नाम से मशहूर भारतीय स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की जीवन यात्रा को दर्शाती है।

Indian Actor Randeep Hooda in the role of Vinayak Damodar Savarkar in film'Swatntra Veer Savarkar' Source: Supplied / Zee Studios | Australia, New Zealand & Fiji
विनायक दामोदर सावरकर की भूमिका निभाने के साथ-साथ, रणदीप हुड्डा ने फिल्म का निर्देशन, लेखन और निर्माण भी किया है। अन्य स्टार कलाकारों में अंकिता लोखंडे, अपिंदरदीप सिंह और अमित सियाल शामिल हैं।
***