अजमेर के फिल्म निर्माता विवेक शर्मा का चलता फिरता घर जो दे रहा है उन्हें सुखद अनुभव

Image of van life. Credit: Vivek Sharma
अजमेर के फिल्म निर्माता विवेक शर्मा की ज़िंदगी बहुत लोगों से बहुत अलग है। वे किसी माकन में नहीं बल्कि अपने पूरे परिवार समेत एक वैन में रहते हैं। भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में विवेक अब अपनी ज़िन्दगी को अपने हिसाब से जी रहे हैं और इस वैन के ज़रिए वह बहुत से राज्यों का दौरा कर चुके हैं।
Share