अपनी कार को प्रयोगशाला बनाके डॉ जसविंदर सिंह कर रहें हैं अंधविश्वास को दूर

Dr Jaswinder Singh who has transformed his car into a mobile laboratory.
पंजाब के पटियाला शहर में फ़िज़िक्स के लेक्चरर डॉ जसविंदर सिंह ने अपनी कार को ही प्रयोगशाला बना दिया है। पिछले एक दशक से वो उसमें लैब का सामान लेके चलते हैं और हज़ारों लोगों को अंधविश्वासी बातों से बहार निकालने का प्रयास करते है। जहाँ पर भी उनको भीड़ दिखी, या फिर बच्चे, वो प्रैक्टिकल करके दिखाने लगते हैं और बहुत से अंधविश्वास जैसे पानी में आग लगाना, बर्तन को उल्टा करने पर पानी न गिरने देना इत्यादि दूर करते हैं। अब तक वो बहुत से राज्यों में लाखों लोगों तक पहुंच चुके हैं और हज़ार से भी अधिक ऐसी प्रदर्शनीयां लगा चुके हैं।
Share