इंदौर के रहने वाले युवक ने मैटेलिक स्क्रैप का फिर से प्रयोग करके बनाई मूल्यवान और आकर्षक वस्तुएं

Deval Verma with his metallic sculpture. Credit: Deval Verma
चाहे दादी की चूड़ियां हों या फिर पेन के कैप, इंदौर के रहने वाले मैकेनिकल इंजीनियर देवल वर्मा को स्क्रैप मेटल से कुछ क्रिएटिव बनाने का शौक बचपन से था। देवल ने अभी तक 15 हज़ार किलो स्क्रैप मेटल से विभिन्न प्रकार के मैटेलिक मॉडल बनाएं हैं। इस काम की वजह से वह देश विदेश में नाम भी कमा चुकें हैं। और आज वह बहुत से नामी कंपनीयों के लिए मैटेलिक मॉडल बना चुकें हैं।
Share