एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं द्वारा इंजीनियर्ड स्टेम सेल की सफलता से मिल सकता है लोगों को जीवनदान

Australian scientists have made a world-first breakthrough creating lab engineered blood stem cells that closely resemble those found in the human body. (SBS)
ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला में इंजीनियर्ड ब्लड स्टेम कोशिकाएं बनाने में दुनिया की पहली सफलता हासिल की है जो मानवी शरीर में पाई जाने वाली कोशिकाओं से मिलती जुलती हैं। उनका कहना है कि यह खोज एक दिन ‘परफेक्ट मैच’ बोन मैरो दाताओं की खोज को समाप्त कर सकती है जो अक्सर गंभीर ब्लड कैंसर और रक्त विकारों से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए आवश्यक होती है।
Share