कोलकत्ता के किशोर प्रतिम बिस्वास ने रखा स्टीम इंजन रेल गाड़ियों की कहानियों को आज भी ताज़ा

Painting of a steam engine train by Kishore Biswas. Credit: Kishore Biswas
स्टीम इंजन से चलने वाली रेल गाड़ियों की कहानियां अब नई पीढ़ी को किताबों में या म्यूज़ियम में देखने को मिलतीं हैं। लेकिन वहीं दो दशकों से कोलकत्ता के किशोर प्रतिम बिस्वास स्टीम इंजन से चलने वाली रेल गाड़ियों की पेंटिंग्स बना रहें है। वे इनसे जुड़ी पुरानी यादों को फिर से ताज़ा कर के पेंटिंग्स के ज़रिये इन्हें फिर से जीवित कर रख रहें हैं।
Share