हमसे जुड़िये जब आप चाहें एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन, एसबीएस ऑडियो ऐप, एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर। आप हमें लाइव सुन सकतें हैं हर शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या हमारी वेबसाइट पर भी।
"छूलाला" नाम के इस विशेष झाड़ू से नेत्रहीन महिलाओं को आय का नया ज़रिया मिल गया है

Lakshmi Menon with her workers and designer broom Credit: Photo by Lakshmi Menon
केरल की लक्ष्मी मेनन नेत्रहीन महिलाओं को आय का एक नया ज़रिया प्रदान कर रही हैं - उनके द्वारा एक विशेष झाड़ू का निर्माण कर के , जिसे वे "छूलाला" कहती हैं. इस झाड़ू को सजावटी वस्तु की तरह भी उपयोग किया जा रहा है. ये पहल नेत्रहीन महिलाओं को एक नया अवसर देने के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ावा दे रहा है. सुनिए फैसल फरीद की ये रिपोर्ट.
Share