लिंग-आधारित हिंसा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग के साथ देश भर में हुए विरोध प्रदर्शन

MELBOURNE, AUSTRALIA - 2024/07/27: The protesters are calling for the Australian Government to take action. (Photo by Gemma Hubeek/SOPA Images/LightRocket via Getty Images) Source: LightRocket / SOPA Images/SOPA Images/LightRocket via Gett
घरेलू हिंसा कानूनों को मज़बूत करने की मांग को लेकर देश भर में बीते सप्ताहंत कई रैली निकाली गयीं जिसमें हज़ारों लोग शामिल हुए। आयोजकों का कहना है कि एक ओर जहां सहायता सेवाओं की तत्काल आवश्यकता है, वहीं अपराधियों में व्यावहारिक परिवर्तन लाना भी एक गंभीर चुनौती है।
Share