दक्षिण भारत में माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ बालाराम बैक्टीरिया उगाकर बना रहें हैं तस्वीरें

Photo: Dr Balaram Khamari with his Microbial Paintings. Supplied by Dr Balaram Khamari
क्या आप बैक्टीरिया को किसी कलात्मक रूप में उगा सकतें है? जी हाँ, आंध्र प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ बालाराम खमारी एक ऐसे ही आर्टिस्ट हैं जो अब बैक्टीरिया उगाकर उसे पेंटिंग का रूप दे रहें हैं। अब इसको आर्ट कह लीजिये या माइक्रोबियल आर्ट। इस कलाकारी में बैक्टीरिया को एक नियंत्रित वातावरण में उगाया जाता है और उसको एक पेंटिंग का रूप दिया जाता हैं। वैसे तो डॉ बालाराम एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट हैं जो माइक्रोब्स जैसे बैक्टीरिया, फंगस इत्यादि पर कार्य करते हैं, लेकिन वह अपनी प्रयोगशाला में बैक्टीरिया से ये तस्वीरें भी बनाते है।
Share