पुणे में गणेश उत्सव में 'शिखंडी' ढोल-ताशा टोली ने मचाई धूम

Shikhandi Dhol Tasha Group Credit: Supplied/Manasvi Goilkar
पुणे में ढोल ताशे बजाने वालों की एक अनोखी टोली है जिसमें शामिल सदस्य ट्रांसजेंडर समुदाय से आते हैं। इस साल गणेश उत्सव में शिखंडी ढोल ताशा नामक इस ग्रुप ने अपनी श्रद्धा की प्रस्तुति की। इस टोली की आयोजक मनस्वी गोलिकर ने इस कलाकारों के ग्रुप को बनाकर अपने समुदाय को समाज में फैली विषमताओं के बीच एक आशा ही नहीं बल्कि उनको समाज के साथ चलने और बराबर खड़ा होने का अवसर भी दिया हैं।
Share