खेल खेल में बैलून सजावट के काम से जुड़कर मिली इन बच्चों को नई दिशा

Kids in India who have now become balloon decorators.
अहमदाबाद शहर के रहने वाले मिलन जी ने खेल खेल में गरीब बच्चों को एक नई राह दिखा दी है। इस शहर के बहुत से बच्चे जो कभी सड़कों पर भीख माँगा करते थे, अब बैलून डेकोरेशन के काम से जुड़ गए है। यही नहीं अब ये प्रोफेशनल बैलून डेकोरेटर के रूप में दूसरे शहरों तक जाने लगे हैं।
Share